(*7*)Subah ke Upay: कहते हैं न जो सोवत है वो खोवत है और जो जागत है वो पावत है. इसका सीधा-सीधा मतलब हमारे सुबह जल्दी उठने से है. क्योंकि अगर हम देर तक सोते हैं तो इससे हमारे घर में दरिद्रता पैर पसारने लगती है और बने बनाएं काम बिगड़ जाते हैं. इसलिए शास्त्रों में सूर्योदय से पहले उठने के महत्व को अत्यंत प्रभावशाली और लाभदायी बताया है. सुबह जल्दी उठकर कुछ बताए गए उपाय करने से आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.
(*7*)
(*7*)Source link