Delhi Food Outlets: आप नॉनवेज खाने का शौक रखते हैं और जेब भी ज्यादा खर्च करने से मना रही है तो पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में स्थित नॉनवेज का एक ठिया आपके लिए मुफीद जगह है. यहां पुराने तांगा स्टैंड के पास ‘सरदार जी मीट वाले’ का सालों पुराना ठिया है. यहां का मटन रोटी, कीमा कलेजी या चिकन चावल का चटपटापन आपके दिल-दिमाग को हमेशा याद रहेगा. नॉनवेज के शौकीन इस ठिए को काफी पसंद करते हैं. यह ठिया यहां पर 1979 से संचालित किया जा रहा है.
Source link