Tips to Use Sugar: चीनी केवल चीजों को मीठा (Sweet) करने के काम नहीं आती है. ये आपके कई और कामों को आसान (Easy) बनाने के काम भी आती है. कई बार कोई गर्म चीज खा-पी लेने की वजह से अचानक से जीभ जल जाती है. जिसकी वजह से जीभ पर काफी देर तक जलन का अहसास बना रहता है. इसके साथ ही कुछ भी खाने पर उसका स्वाद भी जीभ पर महसूस नहीं होता है. ऐसे में आप चीनी की मदद ले सकते हैं.आइये आज जानते हैं कि चीनी और किन चीजों के काम आ सकती है.
Source link