शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘जर्सी’ (Jersey) गाने ‘माइया मैनू’ के कल रिलीज होने का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा है, ‘यह गाना मेरे चेहरे पर हमेशा स्माइल लेकर आता है. #Jersey से हमारा दूसरा गाना ‘माइया मैनू’ कल 11 बजे रिलीज होगा. जर्सी सिनेमाघरों में 31 दिसंबर पर रिलीज होगी. इसके साथ ही शाहिद ने फिल्म के गाने के अलावा पोस्टर भी शेयर किया है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा.
Source link