India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें. अपने माता पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए. पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है. मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की.”
Source link