India vs New zealand 2nd take a look at: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रिजल्ट आने से पहले ही ऐतिहासिक हो गया है. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने एक पारी में 10 विकेट झटक उस खास क्लब में जगह बना ली है, जिसमें सिर्फ जिम लेकर (Jim Laker) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) मैच में 188 रन बना चुके हैं और अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं. मैच की अब तक की हाइलाइट्स…
Source link