Meta का नया टूल एक बार शिकायत किए जाने के बाद उन्हीं तस्वीरों (Non-consensual sexual photos) के आधार पर बेनाम हैशेज (Anonymised Hashes) या एक खास डिजिटल आइडेंटिफायर जेनरेट करता है. इसी डिजिटल डेटा के आधार पर टूल अपने पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर भी स्कैन करता है. जब भी टूल उससे मेल खाती तस्वीर देखता है तो उसे उसे ऑटोमेटिकली रिमूव कर देता है, ताकि कोई भी उसे देख न पाए. इसके साथ ही मेटा ने वूमन सेफ्टी हब (Women Safety Hub) की भी पेशकश की है. वूमन सेफ्टी हब 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिसमें हिन्दी भी शामिल है.
Source link