फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बेटे यश का एक वीडियो (Yash Johar Cooking Video) शेयर किया है. इस वीडियो में यश शेफ की यूनीफॉर्म में हैं. यश किचन में खड़े होकर ने ब्रेड सैंडविच बना रहे हैं. वीडियो में करण के बेटे यश किचन एरिया में शेफ का यूनिफॉर्म कोट और टोपी पहने हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वह एक ब्रेड स्लाइस पर बटर की मोटी परत के साथ एक खीरा और टमाटर सैंडविच तैयार कर रहे हैं.
Source link