Happy Birthday Kashmera Shah: 2 दिसंबर यानी आज कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपना बर्थडे मना रही हैं. 1996 में तेलुगु फिल्म में आइटम सॉन्ग से डेब्यू करने के बाद कश्मीरा ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. यही नहीं कश्मीरा अक्सर अपने बोल्ड अवतार से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अगर कोई समुद्र किनारे या किसी रिसॉर्ट और फॉर्म हाउस पर वेकेशन प्लान कर रहा है तो कश्मीरा के कई सारे बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स (Bold and glamourous seems) काम आ सकते हैं. बढ़ती उम्र में भी कश्मीरा का कातिलाना स्टाइल किसी को भी उनका दीवाना बना सकता हैं.
Source link