Crime Story : कनाडा तो नहीं जा पाए, अलबत्ता तीन दोस्तों ने 33 लाख से ज़्यादा की रकम गंवा दी. एक तरह से इतनी रकम इन तीनों के परिवार की जमा पूंजी थी. इस मामले में वीज़ा कंसलटेंट फर्म संचालक पर मुकदमा दर्ज हुआ है और पुलिस धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज़ बनाए जाने के इस पूरे खेल की जांच कर रही है. पीड़ितों को किस तरह राहत मिल पाएगी, यह पता चलने में तो अभी देर है लेकिन आपकी आंखें खोलने के लिए यह मामला काफी अहम है.
Source link