Foot Care in Winter: कई बार देखा जाता है कि सर्दियों (Winter) के मौसम में फुट केयर करने के बावजूद क्रेक्ड हील्स (Cracked heels) की समस्या होनी शुरू हो जाती है. तो वहीं कई और तरह की दिक्कतें भी पैरों में होने लगती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम फुट केयर (Foot care) तो कर रहे होते हैं लेकिन इसके दौरान कुछ गलतियां भी करते रहते हैं. इसलिए जरूरी है कि फुट केयर के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाये जिससे आपके पैरों में किसी तरह की दिक्कत न हो सके.
Source link