Crime Story : उत्तराखंड के पहाड़ों कबूतरबाजी (Pigeon Pigging) गिरोहों के सक्रिय होने की खबरें एक के बाद एक आ रही हैं. उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में एक वीज़ा कंसल्टेंसी फर्म संचालक पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद बागेश्वर से एक केस सामने आया. पहले यह ठग खटीमा (Khatima) के एक युवक को झांसा दे चुका था और अब बताया जा रहा है कि इस आरोपी ने अपनी जालसाज़ी का जाल मीलों दूर स्थित केंद्रशासित प्रदेशों (Union Territories) तक फैला रखा है.
Source link