Delhi NCR Food Outlet: दिल्ली के हर बाजार, मार्केट, सड़क पर आपको छोले भटूरे बिकते नजर आएंगे. यूं तो पंजाबी बहुल वेस्ट दिल्ली इलाका नॉनवेज स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है. लेकिन यहां पर कुछ ऐसी दुकानें हैं जो शाकाहारी भोजन में अपना जलवा बनाए हुए हैं. ऐसी ही एक दुकान में तिलक नगर स्थित जेल रोड पर ‘पंडित जी’ छोले-भटूरे वाले मशहूर हैं. यहां के छोले भटूरे के अलावा इस दुकान के छोले-चावल भी लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.
Source link