PSL के सातवें सीजन से पहले पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) और फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच विवाद और बढ़ गया है. दरअसल, पीसीबी चेयरमैन (PCB Chairman) ने फ्रेंचाइजियों से सैलरी पर्स बढ़ाने के किए कहा था. लेकिन मालिकों को यह प्रस्ताव रास नहीं आया और उन्होंने भरी मीटिंग में ओनर्स से कह दिया कि पीएसएल हमारा घर है और आप लोग घुसपैठिए हैं. राजा यहीं नहीं रूके, उन्होंने ओनर्स से कहा कि तुम लोगों ने हमारे घर की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ डाले हैं.
Source link