Delhi NCR Food Outlets: आपने कभी शाकाहारी चिकन टिक्का, मटन चाप खाया है. ये बात सुनकर किसी को भी हैरानी हो जाए. लेकिन दिल्ली के एक आउटलेट पर नॉनवेज डिश के नाम वाली ये सभी शाकाहारी रेसिपी मिल जाएंगी. वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर इलाके के ब्लॉक-5 में बीएसईएस बिजल दफ्तर के पास की मार्केट में ‘सरदार जी मलाई चाप वाले’ का पता हर कोई बता देगा. यहां मिलने वाली सभी डिश शाकाहारी है. लेकिन फुल-फुल मजा नॉनवेज का मिलेगा.
Source link