DRI Seized Gold: डीआरआई की टीम ने चीनी नागरिक समेत चार विदेशी नागरिकों से करीब 85.535 किलोग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 42 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह गोल्ड हांगकांग से एक एयर कार्गो के जरिए तस्करी कर मंगवाया गया था. गोल्ड को बड़ी चालकी के साथ तस्करी करने का तरीका तस्करों ने अपनाया था. उन्होंने इसको ट्रांसफार्मर में उपयोग ईआई प्लेट्स के रुप में मंगवाया था.
(*4*)
Source link