Crime News : देहरादून के लालतप्पड़ में साल 2017 में किडनी कांड (Kidney Racket) काफी सुर्खियों में रहा था. इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी थीं, लेकिन तबसे ही एक इनामी आरोपी अक्षय फरार था. गुवाहाटी में असम पुलिस (Assam Police) ने जब एक फर्ज़ी अस्पतालकर्मी रिचर्ड अब्राहम लॉरेंस को पुलिस ने पकड़ा तो मामला खुला. असम पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नाम बदलकर फर्ज़ीवाड़ा कर रहा यह शख्स वास्तव में उत्तराखंड पुलिस की मोस्ट वॉंटेड (Most Wanted) लिस्ट में शुमार अक्षय राउत था. जानिए क्या है पूरा मामला.
Source link