Famous Food Stalls In Delhi, Anda Paratha: पराठा एक ऐसी फूड डिश है जिसे हम कभी नाश्ते में तो कभी लंच या डिनर में भी ले लेते हैं. दिल्ली में तो अलग-अलग वैराइटीज के पराठे खाने के शौकीनों की जगह है. यहां के खाने में पंजाब की झलक साफ दिखाई देती है. नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिए दिल्ली में मिलने वाला अंडा पराठा (Anda Paratha) भी खासा फेमस है. हम आपको दिल्ली के दीप ढाबे (Deep Dhaba) पर लेकर चल रहे हैं, जिसने दिल्ली में स्ट्रीट फूड के रूप में पराठें खिलाने का चलन शुरू किया. इसी ढाबे ने राजधानी में अंडा पराठां की शुरुआत भी की. कभी यह ढाबा पूरी रात तक चलता था और नामी फिल्मी सितारे और अधिकारी यहां पराठें खाने आते थे.
Source link