Panchamrit Recipe For Tulsi Vivah: तुलसी विवाह और पूजा पाठ के बाद प्रसाद ग्रहण करना और बांटना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप घर पर विधि-विधान से पूजा कर रहे हैं तो भोग की थाली में शामिल करने के लिए पंचामृत (Panchamrit or panchamrut) का प्रसाद जरूर शामिल करें. इसमें 5 चीजों को शामिल किया जाता है. इन चीजों की धार्मिक मान्यता के लिहाज से तो विशेष महत्व है ही, साथ ही इसमें शामिल की जाने वाली पांचों चीजें सेहत के लिए भी अच्छी होती हैं.
Source link