Gujarat Drugs Seizure: ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चार लोग भी चढ़े हैं. मामले में सामने आ रहे खालिद नाम के शख्स के संपर्क सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में है. खबर है कि भारत भेजी गई नशे की इस खेप की पटकथा दुबई में लिखी गई थी. पाकिस्तान माफिया खालिद ने भारत के दो तस्करों जब्बार औऱ गुलाम से दुबई के सोमालिया कैंटीन में मुलाकात की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Source link