Benefits Of Applying Ghee On Face: अब तक आपने घी (Ghee) खाने के फायदों के बारे में काफी कुछ सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर घी का इस्तेमाल नाइट क्रीम (Night Cream) की तरह किया जाए तो चेहरे की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. घी में कई ऐसे विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो स्किन (Skin) को हेल्दी बनाने के साथ-साथ उन्हें पर्याप्त नमी देते हैं और एजिंग (Aging), ड्राइनेस (Dryness), रैश (Rash) जैसी समस्याओं से दूर रखते हैं. अगर आप अधिक फायदा (Benefits) चाहते हैं तो आप कुछ ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) का सहारा ले सकते हैं.
Source link