World Pneumonia Day 2021: वर्ल्ड निमोनिया डे (World Pneumonia Day)यानी विश्व निमोनिया दिवस हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है. इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने और इसकी गंभीरता उजागर करने के उद्देश्य को लेकर इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी. साल 2009 में पहली बार वर्ल्ड निमोनिया डे सेलिब्रेट किया गया था. हर साल किसी न किसी थीम पर विश्व निमोनिया डे मनाया जाता है. इस साल ‘स्टॉप निमोनिया, एवरी ब्रीथ काउंट्स’ थीम पर इस दिन को मनाया जाएगा.
Source link