वॉट्सऐप दूसरे देशों में भी पियर-टू-पियर पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर सकता है. एक्सडीए डेवलपर्स (XDA Developers) की एक नई रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो लेटेस्ट वॉट्सऐप 2.21.23.10 बेटा वर्जन में एक कोड नोवी इंटीग्रेशन (Novi integration) की तरफ इशारा करता है, जोकि ग्लोबल पेमेंट ट्रांसफर को सक्षम बनाता है. नोवी (Novi) सर्विस अभी केवल यूएस और ग्वाटेमाला में ही उपलब्ध है, इसलिए माना जा रहा है कि वॉट्सऐप यूएस यूजर्स के लिए भी पेमेंट का ऑप्शन जोड़ने पर काम कर रहा है. वॉट्सऐप अभी तक केवल भारत और ब्राजील में ही अपनी पेमेंट सर्विस ऑफर कर रहा है.
Source link