Wedding 2021 Lehanga Style: हिंदू पंचांग के अनुसार देव उठनी एकादशी (Dev Uthani ekadashi) के बाद से वेडिंग सीजन (Wedding season) की शुरुआत हो जाएगी. जो लोग इस साल शादी करने वाले हैं उन्होंने शादी की शॉपिंग महीनों पहले से शुरु कर दी होगी लेकिन अगर अभी तक अपने शॉपिंग बैग में रख कर अपने लिए लहंगा घर नहीं ला पाईं है तो आप कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Bollywood actresses) के लहंगा स्टाइल (Lehanga Style) पर नजर डाल सकती हैं. सिर्फ ब्राइडल लहंगा नहीं, यहा ब्राइड मेड और बतौर रिश्तेदार जाने के लिए भी लुक्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप खुशी-खुशी अपनाना चाहेंगी.
Source link