संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘सांवरिया’ (Saawariya) फ्योदोर दोस्तोवस्की (Fyodor Dostoevsky) की शॉर्ट स्टोरी ‘व्हाइट नाइट’ (White Nights) पर आधारित है. इस फिल्म में दो दिग्गज फिल्मी कलाकारों के बच्चों ने डेब्यू किया था. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor). 14 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म दोनों के लिए यादगार है. संजय अपने हर सीन में परफेक्शन के लिए एक्टर-एक्ट्रेस से जमकर मेहनत करवाते हैं, एक सीन के लिए रणबीर से इतने टेक करवाए कि उनकी कमर दर्द हो गई थी.
Source link