Anjeer Khajur Roll Recipe: अगर आप छठ पूजा (Chhath Puja) कर रहे हैं तो भोग के लिए भी अंजीर खजूर रोल (Anjeer Khajur Roll) बना सकते हैं. इसके अलावा घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. ये डिश सर्दियों (Winter season) में सेहत (Health) के नजरिए ये भी फायदेमंद है. दरअसल, अंजीर में जिंक, मैग्नीशियम, आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं. वहीं खजूर में कैल्शयिम समेत कई जरूरी तत्वों की अच्छी मात्रा होती है. ये दोनों ही चीजों हड्डियों के लिए भी लाभकारी होती है. इसे आसानी से बनाया जा सकता है. साथ ही इसमें अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स भी डाले जा सकते हैं.
Source link