First Aid For Burns By Firecrackers : कई बार पटाखों के कारण दिवाली के रंग में भंग तब पड़ जाता है, जब घर का कोई सदस्य पटाखे (Fire Crackers) जलाते वक्त जल जाता है. ऐसे में उस वक्त समझ नहीं आता है कि सबसे पहले क्या करें? लोग घबरा जाते हैं और पीड़ित की हालत और खराब हो जाती है. इसलिए आपका जानना जरूरी है कि अगर कोई पटाखे से जल जाए तो प्राथमिक उपचार (First Aid) क्या करना चाहिए. News18 हिंदी ने इस विषय पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में सीनियर कंसल्टेंट, प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी (Plastic and Cosmetic Surgery) डॉ अनुभव गुप्ता (Dr Anubhav Gupta) से इस विषय पर बात की.
Source link