Diwali Special Poems: हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार हर वर्ष दिवाली का पावन पर्व कार्तिक मास (Kartik Month) की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल दीपावली (Deepawali) 4 नवंबर को है. इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi), भगवान गणेश (Lord Ganesha) और धन के देवता कुबेर की पूजा (Puja) की जाती है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को विश करते हैं और खास अंदाज में शुभकामनाएं भी भेजते हैं. इस बार आप भी अपने प्रियजनों को अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee), माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) और सोहनलाल द्विवेदी (Sohanlal Diwedi) की दिवाली स्पेशल कविताएं (Diwali Special Poems) भेज कर बधाई दें.
Source link