textual content notification anxiousness : ‘द् गार्जियन (The Guardian)’ में छपी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजिलिस की वीडियो प्रोड्यूसर सनायत लारा (Senait Lara) महज 28 साल की हैं. वो लोगों से बातचीत करने में बेहद सहज होती हैं. लेकिन जैसे ही बात फोन या फिर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले मैसेजिस का जवाब देने की आती है, तो उनकी मुश्कल बढ़ जाती है. वो इसमें काफी अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं. इसे लेकर उनके फ्रेंड्स भी उन्हें शिकायत करते हैं. इसके बाद सनायत ने अपने इस बिहेवियर को लेकर स्पेशलिस्ट से कंसल्ट किया. तब उन्हें पता चला कि असल में इस तरह के संदेशों और संवाद के बारे में सोचकर ही वे व्यग्र (anxious) हो जाती हैं.
Source link