फेसबुक (Facebook) का नाम अब फेसबुक नहीं रहा, बल्कि मेटा (Meta) हो गया है. कंपनी का पूरा नाम मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) हो गया है. फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क ज़करबर्ग ने गुरुवार को ऑकलैंड में हुई सालाना कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. लेकिन फेसबुक का सिर्फ नाम ही नहीं बदला है, इसके साथ ही कुछ और चीजें भी बदल गई हैं. जैसे कंपनी का लक्ष्य, कंपनी की प्रेरक टैगलाइन्स और कंपनी का ट्रेडिंग सिंबल. FB का शेयर का नाम अब MVRS हो जाएगा.
Source link