Karwa Chauth 2021 Moonrise Timings Live: मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत तभी पूरा होता है जब चांद के दर्शन हो. ऐसे में चांद के निकलने पर चंद्रदेव के निकलने पर उनकी पूजा और अर्घ्य देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. अंत में अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है. हालांकि दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Weather Updates) में बारिश के कारण चांद के दीदार में सुहागिनों को देरी हो सकती है.
Source link