IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज आज से हो रहा है. लेकिन भारतीय फैंस को तो 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है. भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. ऐसा ही एक मैच 1986 में शारजाह में खेला गया (1986 Ind vs PAK ODI) था. तब जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. कम ही लोगों को यह पता है कि मियांदाद ने वो छक्का वसीम अकरम (Wasim Akram) के बल्ले से जड़ा था.
Source link