Feels like Ishq Review: इस पूरी एन्थोलॉजी में इंटरव्यू एकलौती ऐसी फिल्म है जो मध्यमवर्ग की बात करती है, बाकी सब फिल्में अभिजात्य वर्ग की सेटिंग में बनी हैं. इस से कहानी में फर्क नहीं पड़ता बल्कि उस वर्ग की जिन्दगी में झांकने का एक सुनहरा अवसर है. कथानक सतही नहीं हैं और डिप्रेशन से दूर रखे गए हैं. अच्छी फ़िल्में हैं. देखिये, पसंद आएंगी. मन में रोमांस की मीठी दोपहरी वाली खुमारी भी मिल जायेगी.
Source link