Kashmir Premier League: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) बीसीसीआई (BCCI) की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से हट गए. पनेसर ने घोषणा की कि वो पाकिस्तान की ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने ट्वीट कर केपीएल के मामले में बीसीसीआई पर धमकाने का आरोप लगाया था.
Source link