पिछले छह महीनों में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप 44,237 करोड़ रुपए, जबकि इंफो एज का मार्केट कैप 38,903 करोड़ रुपए है,एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों ने इस साल अब तक 22% का रिटर्न दिया है जबकि इंफो एज का शेयर 12% की मजबूती के साथ 5,300 रुपए के पास है,निफ्टी-50 से निकलने वाला शेयर इंडियन ऑयल या कोल इंडिया हो सकता है, इंडियन ऑयल का फ्री फ्लोट पिछले पांच महीनों में सबसे कम रहा है
Source link