Shri Bankey Bihari Brijwasi Rasgulle Wala In Delhi: ‘श्री बांके बिहारी ब्रजवासी रसगुल्ला वाले’ की दुकान नॉर्थ दिल्ली के बाजार कमला नगर गोल चक्कर से खादी भंडार के सामने की गली में है. इस दुकान पर ब्रज क्षेत्र की मिठाइयां ही प्रमुख हैं. लेकिन यहां बेड़मी-सब्जी, आलू की टिक्की व लस्सी के अलावा मलाई रोल, भरवां आम (आम के अंदर रबड़ी व मेवा) जामुन, फाल्से, चीकू वाली कुल्फी भी मिलती है.
Source link