Happy Birthday Duleep Singhji: दिलीप सिंहजी आज ही के दिन 1905 में काठियावाड़ के सरोदर गांव में पैदा हुए थे. राजघराने से तालुल्क होने के कारण वो भी बचपन में ही पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए. पहले स्कूल क्रिकेट, फिर काउंटी और बाद में इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेले. उनका टेस्ट करियर तो 2 साल लंबा ही रहा. लेकिन उनका कद कितना बड़ा था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज भी भारत में उनके नाम पर दिलीप ट्रॉफी का आयोजन होता है.
Source link