International Yoga Day 2021: योग आज हमारी दिनचर्या ((*5*)) का हिस्सा बन गया है. सेहतमंद (Healthy) रहने को जरूरी है कि इसे अपने रूटीन में शामिल किया जाए. वहीं कोरोना काल में इसकी अहमियत और भी बढ़ गई है. यही वजह है कि योग ने पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने को प्रेरित किया है. आज लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और योग अपना रहे हैं. हालांकि योग को दुनिया तक पहुंचाने में भारत के कई योग गुरुओं की अहम भूमिका रही है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा, ऐसे में जहां योग (Yoga) से सेहत को होने वाले लाभों की बात होगी, वहीं उन योग गुरुओं (Yog Gurus) का भी जिक्र किया जाएगा जिन्होंने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाया और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया.
Source link