‘एक्सपैट इनसाइडर-2021’ में भारत को 51वां स्थान मिला है. सर्वे के मुताबिक, भारत में रहने वाले या रह चुके विदेशियों ने वायु प्रदूषण, पानी और स्वच्छता जैसे बुनियादी ढांचे को लेकर अच्छी राय नहीं दी है. उनका कहना है कि इन वजहों के चलते उनके लिए भारत में रहना कठिन रहा है.
(*1*)