Coolie No. 1 Movie Review: वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No. 1) अमेजन प्राइम (Coolie No 1 On Prime) पर रिलीज हुई है. ये फिल्म 1995 की ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है तो ये तय है कि इस फिल्म के एक्टर्स को न चाहते हुए भी बार-बार पुरानी फिल्म से कंपेयर किया ही जाएगा. लेकिन समझने वाली बात ये है कि ये 2020 की ‘कुली नंबर 1’ है.
(*1*)