डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) आखिरी टेस्ट पारी में शून्य पर आउट होने के कारण 100 का औसत पूरा नहीं कर पाए थे. उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर एरिक हॉलिस ने क्लीन बोल्ड किया था. अब तक यही माना जाता था कि हॉलिस ने उन्हें गुगली पर आउट किया था. लेकिन अब एम.आर. शरण (M.R.Sharan) नाम के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने ब्रैडमैन की आखिरी दो गेंदों का वीडियो एनालिसिस कर ये दावा किया है वो गुगली नहीं, ऑफ स्पिन पर आउट हुए थे.
Source link