Tips For Homemade Butter: अधिकतर लोगों की ये समस्या होती है कि जब भी वह घर पर मक्खन बनाते हैं वो बाजार के मक्खन जैसा न तो दिखता है और न ही उसका स्वाद वैसा होता है. बाजार का मक्खन जमा हुआ और सही कलर वाला होता है, लेकिन घर पर बनाया हुआ मक्खन अक्सर सफेद दिखता है और उसका स्वाद भी अलग होता है. पर अगर आप कुछ खास ट्रिक्स का इस्तेमाल करें तो हो सकता है कि आप भी घर पर ही वैसा मक्खन बना लें जैसा बाजार में दिया जाता है. आइए आपको बताते हैं कैन से हैं वो ट्रिक्स जिसके इस्तेमाल से आप बाजार जैसा मक्खन घर पर भी बना सकते हैं.
Source link