स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 (Swachh Survekshan-2021) में लोगों को जोड़ने के लिए North MCD ने एक अनूठी पहल शुरू की है. मेयर जय प्रकाश ने नागरिकों की सहभागिता के लिए #14 दिन की चुनौती के नाम से सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है. जनता अपनी 6 गतिविधियों को सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक (Facebook), टि्वटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर Selfie फोटो के साथ अपलोड करेंगे. उन पर मिलने वाले अंक के आधार पर नॉर्थ निगम विजेताओं को सैमसंग फोन उपहार के रूप में देगी. इसके लिये विभिन्न स्थानों पर लगे स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लोगो (Logo) के साथ सेल्फी लेना और एक पौधा को संरक्षित करना आदि शामिल हैं.
Source link