Grow Green Chillies: खाने में मिर्च न हो तो स्वाद नहीं आता. वहीं बात हरी मिर्च (Green Chillies) की हो तो इसका रंग और तीखापन भी खाने का जायका दोगुना कर देता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व (Nutrients) जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, पोटैशियम, प्रोटीन, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं. जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. वैसे तो हरी मिर्च बाजार में मिल जाती है, लेकिन इसे आप घर में भी उगा (Grow Chillies) सकते हैं.
Source link