जब आप अपने साथ वॉलेट (Wallet) कैरी कर रहे होते हैं तो इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है कि उसके अंदर किस ढंग से सामान या पैसे रखें हों. कभी-कभी आपके वॉलेट या पर्स में रखे अव्यवस्थित सामान की वजह से आपको पैसों की तंगी (Money Problem) भी हो सकती है. वहीं फेंगशुई (Fengshui) के अनुसार एक व्यवस्थित वॉलेट धन की वर्षा भी करा सकता है. आइए आपको बताते हैं फेंगशुई के कुछ खास उपायों के बारे में जिससे आप अपने वॉलेट को व्यवस्थित कर सकें और आपको अधिक से अधिक धन की प्राप्ति हो.
Source link