(*14*) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले जैसे- जैसे करीब आ रहा है. वैसे- वैसे कंटेस्टेंट के फैंस अपने-अपने फेवरेट घरवालों को सपोर्ट करने के लिए Twitter पर कई Trend चला रहे हैं. हाल ही में Twitter पर सबसे ज्यादा Deserving Winner Rubina ट्रेंड कर रहा है. वहीं बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने भी अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट का सपोर्ट करते हुए उस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का विनर ही बता डाला. कौन है वो कंटेस्टेंट जाने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
(*14*)
(*14*)Source link