हाेशियारपुर के एक ट्रैवल एजेंट ने अपने ही गांव के तीन मजदूरों को कुवैत भेजने के नाम पर 1.57 लाख ठग लिए। कुवैत में नौकरी कर अपने परिवार की आर्थिक दशा सुधारने के लिए मजदूरों ने ब्याज पर लेकर यह पैसे ठग को दिए थे। ठगी की पोल तब खुली, जब मजदूरों को दिए वीजा व टिकट जाली निकले। इसके बाद वो ठग से पैसे वापस लेने गए तो उसने 5 साल पहले की तारीख वाला चैक पकड़ा दिया। इस मामले में शिकायत हुई ताे पुलिस ने अब ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ ठगी व ट्रैवल एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।
Source link