(*4*)
शाहकोट में गोयल मोटर्स के मालिक के घर बड़ी घटना सामने आई है। यहां दिल्ली की कंपनी के जरिए 6 महीने पहले रखी नौकरानी ने बुजुर्ग दंपती को दाल में नशीली वस्तु खिला दी। फिर रात को उनकी आलमारी से लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। जाते वक्त वह उनके कमरे में बैड को आग लगा दरवाजे को भी लॉक कर गई ताकि बुजुर्ग दंपती की मौत होने पर उसकी करतूत का किसी को पता न चले। हालांकि धुएं की घुटन की वजह से बुजुर्ग महिला की आंख खुल गई और शोर मचाने पर उनके बेटाें ने खिड़की व दरवाजे तोड़कर बुजुर्ग दंपति को बाहर निकाल लिया। करीब 4 दिन बाद उन्हें होश आया तो पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने नौकरानी भेजने वाली दिल्ली की जेवी कंपनी के खिलाफ IPC की धारा 307, 381, 436 व 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Source link