दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किसानों ने शहर से गुजरते नेशनल व स्टेट हाईवेज जाम करने शुरू कर दिए हैं। किसानों का सबसे बड़ा जाम PAP चौक पर लगा है। जहां से लुधियाना, अमृतसर, दिल्ली, पानीपत के लिए ट्रैफिक आता-जाता है। इसके अलावा प्रतापपुरा में भी जाम लगने से शहर से नकोदर, शाहकोट व फिरोजपुर आने-जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं। किशनगढ़ में जाम लगने से पठानकोट की तरफ आने-जाने वाला ट्रैफिक भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह जाम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लगा रहेगा।
Source link