(*3*)
कृषि सुधार कानूनों के विरोध में (*12*) को दाेपहर 12 से 3 बजे तक शहर में तीन जगहों पर चक्काजाम रहेगा। इनमें PAP चौक, प्रतापपुरा व किशनगढ़ शामिल हैं। यहां किसान तीन घंटे पूरी तरह हाइवे जाम रखेंगे। इस दौरान एंबुलेंस जैसी एमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। तीनों तरफ से जाम लगने पर शहर से बाहर निकलने वाले रास्ते बंद रहेंगे। इस दौरान किसानों के अलावा उनके समर्थन में दूसरे संगठन भी शहर के चौराहों पर प्रदर्शन करेंगे। जिस वजह से तीन घंटे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप रहने के आसार हैं।
Source link